
बीएसएफ की बड़ी कार्यवाही : जैश के सात आतंकी ढेर, PAK ने सहयोगियों से कर्ज मांगा






बीएसएफ की बड़ी कार्यवाही : जैश के सात आतंकी ढेर, PAK ने सहयोगियों से कर्ज मांगा
खुलासा न्यूज़। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान सीमा से लगातार नापाक हरकते कर रहा है। 8 और 9 मई की दरमियानी रात सीमा पार से एक बार फिर उसने उकसावे वाली हरकतें की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया गया।
सांबा सेक्टर में जैश के 7 आतंकी ढेर
जम्मू के सांबा जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे।
उरी सेक्टर में एक महिला की मौत
कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गई। बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस हादसे में नरगिस बेगम नाम की महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं। हफीजा को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले गए।


