
रात को 50 ड्रोन हमले नाकाम, सुबह-सुबह जैसलमेर में ड्रोन अटैक की कोशिश भी फेल






रात को 50 ड्रोन हमले नाकाम, सुबह-सुबह जैसलमेर में ड्रोन अटैक की कोशिश भी फेल
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की. लेकिन भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज साउथ ब्लॉक में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे. पाकिस्तान की तरफ से हमले तब किए गए, जब भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाली कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं और टेरर ठिकानों को तबाह कर दिया. आतंक पर इस चोट को पाकिस्तान की सरकार और उसकी सेना बर्दाश्त नहीं कर सकी, और भारत पर जवाबी हमला करना बेहतर समझा. गुजरात के जामनगर में सुबह चार बजे पाकिस्तान का ड्रोन दिखाई दिया. ड्रोन की वजह से सुबह चार बजे जामनगर में ब्लैकआउट किया गया था. राजस्थान के जैसलमेर के रामगढ़ में सुबह 4.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक ड्रोन से दोबारा हमला करने की कोशिश की गई, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराया गया. सूत्रों का कहना है कि बीती रात पाकिस्तान ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे भारत के कई इलाकों में दनादन कई ड्रोन दागे लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को हवा में ही मार गिराया.
पाकिस्तान के बीती रात के हमले पर भारतीय सेना का बयान
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पाकिस्तान की सेना ने आठ और नौ मई की दरम्यानी रात भारत की पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर कई हमले किए. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन भी किया. लेकिन पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम कर दिया गया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करता रहेगा.


