Gold Silver

आईजीएनपी हनुमानगढ़ के जल संसाधन मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी से मिले रामेश्वरलाल बिश्नोई, किसानों की आवाज को किया मुखर

आईजीएनपी हनुमानगढ़ के जल संसाधन मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी से मिले रामेश्वरलाल बिश्नोई, किसानों की आवाज को किया मुखर
बीकानेर, दंतौर ।पूगल ब्रांच के शाखा आरडी96.400 से निकलने वाली बीएलडी नहर की आर डी संख्या एक से लेकर 159 अंतिम छोर तक व बीएलडी नहर में से आर डी 66 से निकलने वाली केएचएम नहर की आर डी एक से 105 तक उच्च स्तरीय डॉवल (डोला) का निर्माण करवाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं गौप्रेमी, कृषि उपज मंडी समिति खाजूवाला के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई निरंतर सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं। इस संदर्भ में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों और ग्रामीणों की आवाज को मुखर कर रहे हैं। इस संदर्भ में रामेश्वरलाल बिश्नोई ने गुरुवार को आईजीएनपी के मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, हनुमानगढ़ प्रदीप रुस्तगी से मुलाकात की।

बिश्नोई ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नहरी क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्या गर्मी के साथ जब आंधियां चलती है तो हवा के साथ उडकऱ आने वाली रेत नहरों में चली जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण डॉवल का निर्माण नहीं होना है। इसके चलते किसानों को वितरिका द्वारा छोड़ा गया पूरा पानी नहीं मिल पाता है। इससे किसानों की फसलें प्रभावित होती हैं । रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मुलाकात के दौरान सदाचार के साथ शिष्टाचार के साथ जम्भोजी महाराज की शबदवाणी भेंट की। बिश्नोई ने आर.डी. 96.400 से निकलने वाली बी.एल.डी नहर की आर.डी सं. 01 से लेकर 159 अन्तिम छोर तक व बी.एल.डी नहर में से आर.डी. 66 से निकलने वाली के.एच.एम. नहर की आर.डी. 0 से 105 तक डॉवल के निर्माण ना होने से उत्पन्न समस्या के साथ भीषण गर्मी में चल रही नहरबंदी के समय किसानों सहित ग्रामीणों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए जनहित में खाळा निर्माण को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रदीप रुस्तगी ने बिश्नोई के किसान हित में बताए गए विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना और शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

Join Whatsapp 26