
कनिष्ठ लिपिकके स्थानांतरण का विरोध, ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर किया प्रदर्शन,






कनिष्ठ लिपिकके स्थानांतरण का विरोध, ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर किया प्रदर्शन,
महेश देरासरी
महाजन। ग्राम पंचायत महाजन में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक के स्थानांतरण होने बाद ग्रामीणों मे क़ाफी आक्रोश आ गया। तबादले के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने तबादला रुकवाने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें महिलाओं सहित सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। जानकारी के अनुसार महाजन ग्राम पंचायत में देवेंद्रसिंह कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। मंगलवार को विभाग द्वारा एलडीसी का तबादला लूणकरणसर कर दिया। वहीं अर्जुनसर पंचायत में कार्यरत एलडीसी को महाजन पंचायत में एलडीसी का अतिरिक्त चार्ज दिया है। तबादला होने सूचना मिलने पर सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण ग्राम पंचायत कार्यालय के जमा होने लगे और धीरे धीरे सेंकडो की संख्या में इक्क_े हो गए और ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। बुधवार सुबह महिलाओं सहित सैंकड़ो ग्रामीण महाजन पंचायत कार्यलय के आगे पहुंचकर विरोध प्रदर्शन लिया। वहीँ एलडीसी देवेंद्रसिंह का तबादला निरस्त कर वापिस महाजन पंचायत में लगाने की मांग की है। सरपंच को अवगत करवाया गया और फिर जिसकी सूचना उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व नायब तहसीलदार को सूचना दी गई। अधिकारियों ने लिपिक पुन: पदस्थापित करने का आश्वाशन देकर आंदोलन समाप्त करवाया गया।


