
बीकानेर रेल मंडल की आय में निरंतर वृद्धि; नया आयाम स्थापित






बीकानेर रेल मंडल की आय में निरंतर वृद्धि; नया आयाम स्थापित
बीकानेर। उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वर्ष 2025 में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 50.81 करोड रुपए की आय प्राप्त हुई है जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 47.82 करोड़ रूपये की आय हुई थीढ्ढ
इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 6.25 प्रतिशत की अधिक आय हुई हैढ्ढ
इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 9.67 करोड रुपए की आय हुई, जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 7.47 करोड रुपए कि आय हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 29.45त्न की अधिक आय हुई है। इसी प्रकार मालभाड़े से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 51.61 करोड़ रु. की आय प्राप्त हुई जबकि वर्ष 2024 के अप्रैल माह में 29.40 करोड़ रु. की आय प्राप्त हुई इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 75.54 प्रतिशत की अधिक आय हुई है। इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 4.13 करोड रुपए की आय हुई है। इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह मे 40.45 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की। उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल श्रेष्ठ यात्री सुविधा हेतु कटिबद्ध है ।


