
सीएम ने अधिकारियों की बैठक ली, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय और एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू समेत सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
भजन लाल शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान पाकिस्तान का सीमावर्ती राज्य है। इसलिए उच्चतम मानकों की पालना करते हुए प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत राष्ट्र विरोधी शक्तियां प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे का प्रयास कर सकती हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने समस्त जिलों की आंतरिक सुरक्षा योजना और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त दवा ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही चिकित्सकों सहित आवश्यक मानव संसाधन एवं उपकरण भी उपलब्ध रहें। शर्मा ने पानी बिजली आवश्यक बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता और इससे संबंधित सेवाओं को सुचारू रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बुधवार को हो रही मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त करने और उन्हें मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एडीजी रेंज और प्रभारी सचिव अपने क्षेत्र के जिलों के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहते हुए सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं।


