
शहर में ऐसे कई अंडरग्राउंड, जहां चलती है व्यवसायिक गतिविधियां, सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। आठ से दस लोगों का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं, मौके पर अभी राहत कार्य जारी है। जगह संकरी होने के कारण राहत कार्य धीरे चल रहा है। साथ ही पूरी सावधानी भी बरती जा रही है ताकि कोई और हादसा नहीं हो पाए। जानकारी के जिस अंडर ग्राउंड दुकान में यह हादसा हुआ, उसके नीचे एक और अंडरग्राउंड बना हुआ है। दोनों ढह गए। हालांकि एक अंडर ग्राउंड बनाना नियमों के विरुद्ध है, यहां तो एक के नीचे दूसरा बना रखा था। दरअसल, भवन-बिल्डिंग निर्माण में अंडरग्राउंड की अनुमति नहीं होती है, लेकिन शहर में हजारों ऐसी बिल्डिंग व भवन है, जिनमें अंडरग्राउंड बना रखे है, जिसमें व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है। इसमें भी डरावने वाली यह बात है कि किसी में भी सुरक्षा मापदंड पूरे नहीं है। अगर कोई हादसा हो जाए तो बचाव राहत संबंधी संसाधन उपलब्ध नहीं है। इस नियम विरुद्ध नगर निगम प्रशासन कार्यवाही कर सकता है, लेकिन बीकानेर नगर निगम प्रशासन इस मामले में पूरी तरह उदासीनता बरते हुए है। यही अलग बात है कि किसी के शिकायत पर कार्यवाही कर दी हो, वैसे रूटिंग चैंकिग कर ऐसे भवन-बिल्डिंग को चिन्हित कर कार्यवाही नहीं करता। जिसका नतीजा बुधवार को शहर में देखने को मिला।


