बीकानेर: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती इलाकों में मिले मिसाइलनुमा खोल, देखे वीडियो

बीकानेर: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती इलाकों में मिले मिसाइलनुमा खोल, देखे वीडियो

बीकानेर: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती इलाकों में मिले मिसाइलनुमा खोल, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार रात राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे सरदारशहर और श्रीडूंगरगढ़ उपखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, सरदारशहर-श्रीडूंगरगढ़ की सीमा से लगे गांव बंधनाऊ और रतनगढ़-श्रीडूंगरगढ़ सीमा से लगे गांव भानूदा में ग्रामीणों को मिसाइलनुमा खोल दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी, जिसके बाद संबंधित अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।

सरदारशहर उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पहले भीड़ को हटाया, फिर सुरक्षा के लिहाज़ से उन संदिग्ध वस्तुओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। साथ ही, सेना को सूचित कर दिया गया है। वहीं, भानूदा क्षेत्र में राजलदेसर पुलिस ने मोर्चा संभाला और क्षेत्र को घेराबंदी कर लोगों को दूर किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी तरह का विस्फोट, गड्ढा या कोई जनहानि नहीं हुई है, अतः घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है।

इसके अलावा, बंधनाऊ के पास स्थित कल्याणपुरा और भानूदा के निकटवर्ती सिकराली गांव में भी कुछ मिसाइल के हिस्सों जैसे टुकड़े रोही क्षेत्र में गिरे हुए मिले हैं। इनकी भी जांच की जा रही है।

फिलहाल, सेना और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें जांच में जुटी हुई हैं और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |