
सीबीएससी की 10वीं परीक्षा का टाईम टेबल घोषित



दिल्ली। केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को नोर्थ ईष्ट दिल्ली में कक्षा 10 की शेष रही परीक्षाओं का एलान कर दिया है मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई को सामाजिक विज्ञान, 2 जुलाई विज्ञान, 10 जुलाई को हिन्दी तथा 15 जुलाई को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं के 10 से 15 दिन बादपरिणाम घोषित किया जायेगा।




