
लगातार चौथे दिन बीकानेर में कोरोना का साया





बीकानेर। पिछले कई दिनों से कोरोना के कहर से बचा हुआ बीकानेर अब धीरे धीरे इसकी चपेट में आना लगा है। लगातार तीन दिनों से शहर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से सबको चिंता सताने लगी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में 2 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। पिछले 24 घंटे में बीकानेर निरन्तर पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से प्रशासन की नींद उड़ रही है। ओरेंज जोन से ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहे बीकानेर में रविवार देर रात चार नये केस सामने आएं। आपको बता दें कि शनिवार दोपहर व रविवार को कुल मिलाकर 6 पॉजिटिव व रविवार को देर रात चार पॉजिटिव केस सामने आएं है। वहीं देर रात 153 जनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है और एतिहात के तौर पर संबंधित इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया गया है।आज आई रिपोर्ट में आएं ये दोनों पॉजिटिव मृतक के रिश्तेदार बताएं जा रहे है।

