
बीकानेर: आधा दर्जन लोगो ने धारदार हथियारों से घर में घुस कर की मारपीट






बीकानेर: आधा दर्जन लोगो ने धारदार हथियारों से घर में घुस कर की मारपीट
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में घर में घुस कर हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सर्वोदय बस्ती निवासी फरीदा बानो ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 30 अप्रैल की रात कुछ युवक नशे की हालत में उसके घर में जबरन घुस आए और धारदार हथियारों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
फरीदा बानो ने शहजाद,सोफिन,आसिफ,शाहिद,आरिफ व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी नशे में उसके घर में घुसे। जहां पर आरोपियों ने प्रार्थिया व उसकी सास के साथ लाठी,लोहे की रॉड से मारीपट की और भाग गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


