
पूरे राजस्थान में मौसम बिगड़ने की चेतावनी, इन 17 जिलों में तेज आंधी-बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट






पूरे राजस्थान में मौसम बिगड़ने की चेतावनी, इन 17 जिलों में तेज आंधी-बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट
राजस्थान के कई हिस्सों में तीन-चार दिन से आंधी बारिश का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में आज तीसरे दिन भी आंधी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज आधे से ज्यादा राजस्थान में तेज बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से 17 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे 33 जिलों में आज आंधी—बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 से 5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने की संभावना है। वहीं आंधी—बारिश के कारण सभी जिलों के तापमान में गिरावट आई है।
इन 16 जिलों में येलो अलर्ट..
मौसम विभाग की ओर से आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
इन 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट ..
मौसम विभाग की ओर से आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।


