Gold Silver

पाकिस्तान से उठा तूफान अब राजस्थान की ओर, बीकानेर में तेज बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पाकिस्तान से उठा तूफान अब राजस्थान की ओर, बीकानेर में तेज बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में तेज़ आंधी, मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान में एक सक्रिय परिसंचरण तंत्र पाकिस्तान, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है, जिसका असर राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर देखा जा रहा है।
राजस्थान के 16 जिलों में आंधी व बारिश की चेतावनी, 7 मई तक के लिए ये अलर्ट हुआ जारी
वायुमंडल के निचले स्तरों में भी एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। इससे वातावरण में नमी बढ़ी है और बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर सहित कई जिलों में तेज़ हवाओं (50-60 किमी प्रति घंटा, कुछ स्थानों पर 70 किमी प्रति घंटा तक) के साथ तेज़ मेघगर्जन और मध्यम से तेज़ बारिश की चेतावनी दी है।मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Join Whatsapp 26