
सीए फाऊंडेशन मॉक टेस्ट द्वितीय सीरीज आज शुरू






सीए फाऊंडेशन मॉक टेस्ट द्वितीय सीरीज आज शुरू
खुलासा न्यूज़। सीए फाऊंडेशन मॉक टेस्ट द्वितीय सीरीज आज से आईसीएआई भवन में शुरू दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि सीए फाऊंडेशन मुख्य परीक्षा जून 2025 में होने वाली है जिसके लिए द्वितीय सीरीज मॉक टेस्ट शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में आज दिनांक 5 मई को शुरू हुए विद्यार्थियों की वास्तविक परीक्षा की तैयारी को परखने व उसमें सुधार हेतु मार्गदर्शन के उद्देश्य से मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाता है यह उन शंकाओं का भी समाधान करता है जिससे सामना विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा की तैयारी करते समय होता है। ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने बताया कि उक्त मॉक टेस्ट की उत्तर पुस्तिका विशेषज्ञो द्वारा जांची जाती है तथा विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्या-क्या सावधानियां रखनी होती है इसके बारे में भी बताया जाता है सीए हेतराम पूनिया।


