
सडक़ हादसे में उपप्रधान बुरी तरह घायल अस्पताल ले जाया गया






सडक़ हादसे में उपप्रधान बुरी तरह घायल
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के पास मुकाम में एक सडक़ हादसे में नोखा के उपप्रधान बुरी तरह से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के मुकाम के पास सोमवार सुबह कैम्पर व बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत में उपप्रधान सोहन लाल थापन गंभीर घायल हो गये जिन्हें तुरंत नोखा अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है।


