
अभी तक नहीं किया आवेदन तो ये खबर है आपके लिए जरूरी






अभी तक नहीं किया आवेदन तो ये खबर है आपके लिए जरूरी
बीकानेर। राज्य के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम पीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार है। अभ्यर्थियों के लिए दो महीने से लगातार फार्म जमा करवाने की तिथि बढ़ाई जा रही थी। पांच मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। उसके बाद चार बार तिथि को बढ़ाया जा चुका है। अभी तक राज्य भर से लगभग 2.01 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन यह आवेदन पिछले साल से 81 हजार कम है। नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने परीक्षा संबंधी तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। सह-समन्वयक डॉ एस. के. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थियों द्वारा ईमेल एवं दूरभाष पर तिथि बढ़ाये जाने के लिए निरंतर निवेदन किया जा रहा था। कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ मयंक गौड़ ने बताया कि अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक फॉर्म भरें। पीटीईटी-2025 की वेबसाइट एवं ई-मित्रा से रुपए 500/- शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं।


