जरूरतमंद हाकर्स के लिये अन्नपूर्णा बना रोटरी क्लब मिडटाउन

जरूरतमंद हाकर्स के लिये अन्नपूर्णा बना रोटरी क्लब मिडटाउन


बीकानेर। रोटरी क्लब मिडटाउन बीकानेर द्ववारा मिशन अन्नपूर्णा के तहत बीकानेर के जरूरतमंद हॉकर्स को सुखा राशन किट की सामग्री, मास्क एवं मेडिकेटिड ग्लब्स वितरित किये गए।क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष शशि बिहाणी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट रोटरी प्रांत 3053 के ष्ठत्रहृष्ठ (चयनित गवर्नर वर्ष 2022-23) रोटेरियन राजेश चूरा के सानिध्य में संपन्न हुआ। चूरा ने बताया कि जरूरतमंदों तक सेवा पहुचाना ही रोटरी का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्य विमल चांडक,महेंद्र गट्टानी,आशीष चूरा,सुरेश राठी,नवरत्न अग्रवाल,रघुवीर झवर,गौरीशंकर सोमानी,आलोक थिरानी,राम चांडक एवं रोट्रेक्ट मिडटाउन के नितिन चूरा उपलब्ध रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |