Gold Silver

देर रात आई बारिश के दौरान युवक पर गिरी बिजली हुई मौत

देर रात आई बारिश के दौरान युवक पर गिरी बिजली हुई मौत
बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायात स्थित गोड़ू में देर रात 25 वर्षीय राजाराम गोदारा की बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात बीकानेर जिले में बारिश व तूफान का दौर चला। रात करीब ढाई बजे तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई। बिजली व बारिश के कारण युवक राजाराम गोदारा बाहर खूंटे से बंधे बछड़े को अंदर डालने के लिए गया। युवक बछड़े को खोलकर अंदर ले जा रहा था। इसी दौरान राजराम पर आकाशीय बिजली गिर गई। युवक के साथ बछड़े की भी मौत हो गई। इसी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से कई भेड़ों की मौत गई।

Join Whatsapp 26