
बीकानेर: पानी के कुंड में गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत






बीकानेर: पानी के कुंड में गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र में एक दुखद हादसे में 22 वर्षीय युवक की पानी के कुंड में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा जेगला गांव में हुआ मृतक की पहचान रामकिशोर पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की मानसिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं बताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि वह अचानक कुंड के पास गया और असंतुलित होकर उसमें गिर गया। जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक युवक की जान जा चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


