जिस लडक़े से लडक़ी ने की शादी वो निकला शादीशुदा, लडक़ी छोडक़र गई, बीवी बनाने के लिए दिये थे लाखों रुपये

जिस लडक़े से लडक़ी ने की शादी वो निकला शादीशुदा, लडक़ी छोडक़र गई, बीवी बनाने के लिए दिये थे लाखों रुपये

जिस लडक़े से लडक़ी ने की शादी वो निकला शादीशुदा, लडक़ी छोडक़र गई, बीवी बनाने के लिए दिये थे लाखों रुपये
बीकानेर। आजकल शहर से लेकर ग्रामीणा इलाकों में लडक़ों के लिए बाहर से बहु लेकर आने का प्रचलन बढ़ा है। लेकिन ज्यादात्तर लड़कियां इसमें शादीशुदा या फ्राड करने वाली होती है। इसी क्रम में गंगाशहर के सुजानदेसर रहने वाली एक महिला ने 4 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती पूजा नुहाल पुत्री भोलाराम पत्नी राजेश नुहाल जाति नुहाल उम्र वर्ष निवासी बनेड़ा जिला भीलवाड़ा हाल निवासी सुजानेदसर के पास गंगाशहर ने डाक इस्तगास के तहत परिवादी प्राप्त हुआ है जिसमें बताया कि भैरु लखारा व गीता लखारा ने फोन प्रार्थीनी को फोन पर अपने भाई की शादी के लिए लडक़ी की आवश्यकता बताई कि तो प्रार्थीनी ने माणक निवासी नोखा रोड बीकानेर व कुलदीप डाकोत निवासी खेतेश्वर मंदिर के पास गोपेश्र बस्ती बीकानेर से उन दोनों को संपर्क करवाया भैरु लखारा व गीता लखारा को पूजा निवासी हरियाण पंजाबसे संपर्क करवाया तथा पूजा की परिचित किसी लडक़ी से गीता लखारा के भाई की शादी करवा दी य कि शादी में करीब 140000 रुपये खर्चा बताया गया जो रुपये गीता लखारा व भैरु लाखारा ने कुलदीप व माणक को दे दिया रुपये में से मुझे एक भी रुपये नहीं दिया ना ही मैने लिया थोड़े समय के बाद उक्त विवाहिता लडक़ी को बनेडा में यह पता चला कि गीता लखारा का भाई पहले से ही शादीसुदा है तो वह लडक़ी वापिस पंजाब चली गई अब लखारा मुझे फोन पर गंदी गंदी गालियां निकालता है। पुलिस ने इस मामले में माणक, कुलदीप डाकोत, भैरु लाखारा, गीता लाखारा आदि के खिलाफ धाराम 318,(4), 308 (2), 308 (2), 61 (2), बीएनस में मामला दर्ज किया है। जांच हरसुखराम पीएस को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |