Gold Silver

करोड़ों रुपये की लूट के मामले में आरोपी ने अपने खेत के गड्डूे में छुपाकर रखी, पुलिस ने अराशि बरामद की

करोड़ों रुपये की लूट के मामले में आरोपी ने अपने खेत के गड्डूे में छुपाकर रखी, पुलिस ने अराशि बरामद की
बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में दो अप्रेल को एक करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी राशि बरामद की है। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि चूरू के घंटेल हाल क रणीनगर आरएसी क्वार्टर नंबर 122 निवासी चांदरतन उर्फ चांदसिंह राजपूत एवं चूरू के घंटेल निवासी अंशुल सिंह राठौड़ उर्फ मोंटीरिमांड पर चल रहे हैं। आरोपियों की निशानदेही पर 32 लाख 50 हजार रुपए की और राशि बरामद की गई है। आरोपियों साथी कि सनसिंह अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपियों ने लूटी राशि अपने-अपने खेतों में गड्ढा खोदकर गाड दी थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घंटेल में आरोपियों के खेत से जमीन खोदकर राशि बरामद की। खेतों से 32 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए।

Join Whatsapp 26