
राजस्थान के 40 स्कूलों के नाम में किए बदलाव, ये है वजह






राजस्थान के 40 स्कूलों के नाम में किए बदलाव, ये है वजह
प्रदेश के 17 जिलों में चल रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक 40 सरकारी स्कूलों के नाम में बदलाव किया गया है। अब यह स्कूल नए नाम से जाने जाएंगे। स्कूलों के नाम में बदलाव के आदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी किए हैं। दरअसल, अशोभनीय शब्दों के नाम से संचालित होने वाले इन स्कूलों को अब नया नाम दिया गया है। इन स्कूलों के नाम में भगीपुरा, चोरपुरा, चुड़ैलों का झोपड़ा जैसे शब्दों का उपयोग हो रहा था। हालांकि इन 40 स्कूलों में बीकानेर संभाग का एक भी स्कूल शामिल नहीं है। सबसे अधिक 11 स्कूल भीलवाड़ा जिले के हैं। जबकि चितौड़गढ़ जिले के 7 स्कूल इस सूची में शामिल है। धौलपुर के तीन, चूरू के दो, ब्यावर के दो, बांसवाड़ा के तीन सहित अजमेर, बारां, बूंदी, झालावाड़, डूंगरपुर, करौली और टोंक जिले का एक-एक स्कूल शामिल है। पुराने समय से चले आ रहे इन आपत्तिजनक शब्दों से संचालित हो रहे इन स्कूलों को सभ्य और सही नाम देने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों के नाम में बदलाव की स्वीकृति जारी की है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में 40 स्कूलों के नए नामों का भी उल्लेख किया गया।


