
एक साथ क्राइम की पांच खबरें






अस्पताल में हुआ विवाद और घर में घुसकर की मारपीट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव के एक अस्पताल में हुए विवाद के बाद तीन युवकों ने एक घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट की। रासीसर पुरोहितान बास के हरिराम विश्नोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह एक मई को सुबह करीब 11 बजे गांव के अस्पताल में दिखाने गया था। जब वह डॉक्टर को बीपी चैक कराकर वहां बैठ गया। इतने में अस्पताल के बरामदे में संदीप सिंगड, प्रिंस मंडा निवासी रासीसर मोबाइल से गेम खेल रहे थे। उसी दौरान एक कंपाउडर उन्हें अस्पताल में गेम खेलने से मना किया तो उन्होंने उसकी बात नहीं मानी और वे कैमरे के अंदर आकर उसे गालियां निकाली कि तुमने उन्हें कहकर मना किया है। फिर इन लोगों ने उसको को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करने पर उतारू हो गए। उसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। फिर वह घर चला गया। 2 मई को उसका पौता संतोष मोटरसाइकिल लेकर खेत जा रहा था उसी दौरान संदीप सिंगड़, प्रिंस मंडा, संजय मंडा निवासी रासीसर ने पानी की टंकी के पास गली में उसके पौत्र संतोष को रोक लिया और थाप-मुक्की से मारपीट की। वह भागकर उसका निर्माणाधीन मकान के अंदर चले गए, पीछे-पीदे उक्त तीनों भी अंदर घुस गए और उसके पुत्र जगदीश व पौत्र के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की, नकदी व आभूषण लूट ले जाने का आरोप
खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करना, गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करना व नकदी व जेवरात लूट ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बंधड़ा निवासी भागीरथ पुत्र गोरखाराम जाट ने सिंजगुरू निवासी हंसराज पुत्र राजूराम पिलाणिया, कालूराम (मुकेश) पुत्र राजूराम पिलाणिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उससे पैसे मांगे, नहीं देने पर उसके घर में घुसकर मारपीट की। उसकी कैंपर गाड़ी में तोडफ़ोड़ की तथा घर में रखे आभूषण तथा नकदी लूट कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ताले तोड़ सात लाख 80 हजार रुपए किए चोरी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक घर से सात लाख 80 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के कायम नगर की है। जहां 24 अप्रैल व 25 अप्रैल की रात को अज्ञात व्यक्ति ने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सात लाख 80 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। इस संबंध में युसुफ अली पुत्र नूरेखां ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के ताले तोड़कर सात लाख 80 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अज्ञात चोर चोरी कर ले गए ट्रक
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के खारा से ट्रक टेलर चोरी हो गया। इस संबंध में पारवा हाल गंगाशहर निवासी सुभाष ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की यह घटना 26 अप्रैल की है। परिवादी ने बताया कि उसके ट्रक ट्रेलर को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पहले बोलेरो गाड़ी से बाइक को टक्कर मारी, फिर लाठी-डंडों से की मारपीट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बोलेरो गाड़ी से बाइक को टक्कर मारना और लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला सेवा हाल चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी सुरेन्द्र सिंह व जसनाथ चौक चौधरी कॉलोनी निवासी राहुल स्वामी ने दर्ज कराया है। जिसमें सूरपूरा निवासी बेगाराम पुत्र रामलाल, नत्थूराम पुत्र रामलाल, संग्राम सोखल, चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी मालाराम को नामजद किया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने बोलेरो कैंपर से उसकी बाइक को टक्कर मारी तथा जान से मारने की नियत से लाठी व डंडों से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


