Gold Silver

किसान की हुई जीत, पूरा मुआवजा दिया, कांग्रेस नेता को किया रिहा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के बादनूं गांव की रोही में सोलर कंपनी द्वारा टॉवर लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता श्रीराम भादू को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लोग इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। कुछ जसरासर थाने भी पहुंच गए। इस विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन को बेकफूट पर आना पड़ा। श्रीराम भादू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि कंपनी ने किसान को पूरा मुआवजा देने के लिए लिखित में दे दिया है। साथ ही पुलिस द्वारा उन्हें भी रिहा कर दिया है। भादू ने बताया किसान की जीत हुई है। साथ ही भादू ने बताया कि इस तरह अन्य किसान जिनको कम मुआवजा मिला है, वो जागरूक होकर अपनी आवाज उठाए।

Join Whatsapp 26