कृषक कल्याण फीस ने तोड़ी व्यापारियों की कमर

कृषक कल्याण फीस ने तोड़ी व्यापारियों की कमर

बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया एवं बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई 100 रुपये पर 2 रुपये कृषक कल्याण फीस का विरोध पत्र  जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के मार्फ़त भिजवाया। पत्र में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही कृषि आधारित उद्योगों से 1.60 की दर से कृषि मंडी शुल्क वसूला जा रहा है जबकि राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्यों में मंडी शुल्क बहुत ही कम है। राज्य सरकार  के कृषक कल्याण शुल्क के विरोध मे राज्य की  अनाज मंडिया बन्द हैं जिसके कारण दाल मिलो एवं कृषि आधारित अन्य उद्योगों के पास कच्चे माल का संकट उत्पन हो गया है यही स्थिति रही तो दाल मिलें कच्चे माल की अनुपलब्धता के कारण बन्द हो जाएगी । जहां एक और पूरा व्यापार व उद्योग जगत कोरोनावायरस के कारण लगे लोक डाउन की वजह से बंद पड़े व्यवसायिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान के कारण अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ हो रहा है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने कृषि आधारित उद्योगों को छूट देने की बजाय इस कृषक कल्याण फीस का भार डाल कर सभी औद्योगिक व व्यापारिक संस्थानों के अस्तित्व पर तलवार लटका दी है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |