Gold Silver

बीकानेर में 19 सेंटर पर होगी नीट की परीक्षा, छ: हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

खुलासा न्यूज बीकानेर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली नीट-यूजी 2025 परीक्षा के लिए बीकानेर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सागर ने शनिवार को राजकीय डूंगर कॉलेज समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से कराई जाए। शहर के 19 केंद्रों पर 6,379 छात्र-छात्राएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा देंगे। प्रत्येक केंद्र पर केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। हृञ्ज्र द्वारा सभी केंद्रों पर जेमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक परीक्षा कक्ष की पूर्ण वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा परीक्षा के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर रमेश देव, राजकीय डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य महिपाल सिंह भी मौजूद रहे। इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर देशभर के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

Join Whatsapp 26