
बिजली टावर का मुआवजा को लेकर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष व थानाधिकारी के बीच झड़प, देखे वीडियों






बिजली टावर का मुआवजा को लेकर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष व थानाधिकारी के बीच झड़प, देखे वीडियों
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बादनूं में एक खेत में लग रहे बिजली टावर का पहले मुआवजा देने की मांग को लेकर चल रहे गतिरोध में शनिवार को जसरासर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं कम्पनी प्रतिनिधियों ने पुलिस की मौजूदगी में कार्य शुरू करवा दिया। इसका विरोध सूडसर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू ने किया। भादू ने पुलिस पर मिलीभगत कर किसान के साथ अन्याय किए जाने के आरोप लगाए। इस दौरान जसरासर थानाधिकारी संदीप पूनियां एवं श्रीराम भादू के बीच गहमागहमी हो गई एवं पुलिस ने भादू को जबरन घसीट कर गाड़ी में बैठा लिया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों एवं किसानों के बीच भी झड़प हुई है।


