
मौसम विभाग की चेतावनी बीकानेर में आज आंधी तूफान का अलर्ट, बारिश भी होगी






मौसम विभाग की चेतावनी बीकानेर में आज आंधी तूफान का अलर्ट, बारिश भी होगी
बीकानेर। बीकानेर में आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान तो कम होगा लेकिन अंधड़ और बारिश से परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण पचास से साठ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है। आज एक बार पुन: जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ बारिश व तेज आंधी (हवा की गति 50-60 ् दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के कई भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है। आज अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। राज्य में आगामी एक सप्ताह हीट वेव की संभावना नहीं है।
बीते चौबीस घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान में कुछ कमी आई है। आने वाले कुछ दिनों तक पारा कम होगा लेकिन चालीस डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहेगा।


