
बीकानेर: टैंट हाउस में लगी भीषण आग, जल गया एक करोड़ का सामान






बीकानेर: टैंट हाउस में लगी भीषण आग, जल गया एक करोड़ का सामान
लूणकरणसर कस्बे के हनुमान नगर कॉलोनी में स्थित भवानी टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि करीब एक करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग गुरुवार दोपहर बाद लगी थी। कस्बे में एक भी दमकल नहीं होने से पानी के टैंकर डालकर आग बुझानी पड़ी। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने पास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 5 ट्रेक्टर टेंकरो ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना आसपास के श्रमिकों व लोगों को लगी और उन्होंने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग तेजी से फैलने लगी। एक डेढ घंटे बाद पहला टेंकर पानी लेकर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। गोदाम के अलावा आग पास के मकानों में भी फैल गई। आग की भयावहता को देखते हुए क्षेत्र के युवाओं ने 5 टेंकर बुलाकर मोर्चा संभाला। सभी रात 8 बजे तक 40 से अधिक चक्कर लगा चुके थे। देर रात तक टैंट हाउस से धुंआ निकल रहा था। टैंट में ज्यादातर सामान कपड़े का था, ऐसे में रुक रुककर आग की लपटे बढ़ती चली गई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। लूणकरणसर तहसीलदार विनोद पूनिया व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी किशोर चौधरी राहत व बचाव कार्यों की निगरानी में जुटे रहे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और भीड़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई।


