
बीकानेर में अब घर बैठे डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट,QuickParamarsh मोबाइल ऐप आज ही करे डाउनलोड






बीकानेर में अब घर बैठे डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
QuickParamarsh मोबाइल ऐप आज ही करे डाउनलोड
“अब डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना हुआ बेहद आसान”
खुलासा न्यूज़। अक्षय तृतीया (30 अप्रैल 2025) के शुभ अवसर पर, स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाते हुए जीवन रक्षा हॉस्पिटल, बीकानेर में QuickParamarsh मोबाइल एप्लीकेशन का प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विकास पारीक द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया।
यह एप्लीकेशन मरीजों को ऑनलाइन डॉक्टर अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे अब समय की बचत के साथ स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करना और भी आसान हो जायेगा।
इस ऐप में फिलहाल केवल जीवन रक्षा हॉस्पिटल, बीकानेर के डॉक्टरों को शामिल किया गया है।
आने वाले समय में बीकानेर और अन्य शहरों के कई अन्य हॉस्पिटल्स को भी इस प्लेटफार्म से जोड़ा जायेगा।
QuickParamarsh ऐप को Paramarsh Software Development Pvt Ltd कंपनी द्वारा विकसित किया गया है जिसके संचालक महेश बोहरा, श्रीडुंगरगढ़ (राजस्थान) के निवासी है, जो पिछले 15 वर्षों से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। उनकी पूर्व में बनाई गई वेबसाइट www.chokhiyatra.com भी बहुत लोकप्रिय रही है
QuickParamarsh एप अभी डाउनलोड करें!
उपलब्ध: Android और iOS दोनों प्लेटफार्म पर
वेबसाइट: www.quickparamarsh.com
ईमेल: [email protected]
QuickParamarsh – स्मार्ट हेल्थकेयर, आपके मोबाइल में।


