
जहरीली शराब से तीन दिन में आठ लोगों की मौत, पुलिस और प्रशासन पर उठे सवाल






जहरीली शराब से तीन दिन में आठ लोगों की मौत, पुलिस और प्रशासन पर उठे सवाल
खुलासा न्यूज़। अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दो गांव पैंतपुर और किशनपुर इन दिनों जहरीली शराब से हुई मौतों के कारण गहरे शोक में डूबे हुए हैं। बीते तीन दिनों में आठ लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। जहरीली शराब के कारण लगातार हो रही लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मौत का सिलसिला 26 अप्रैल से शुरू हुआ, जब पैंतपुर निवासी सुरेश वाल्मीकि (45) की जान गई। इसके अगले दिन 27 अप्रैल को किशनपुर के रामकिशोर (47) और पैंतपुर के रामुकुमार (39) की भी मौत हो गई। हालात तब और बिगड़ गए जब 28 अप्रैल को एक ही दिन में पांच लोगों की जान चली गई। इन मृतकों में किशनपुर के लालाराम (60) और भारत (40) और पैंतपुर के ओमी (65) शामिल हैं।
प्रशासन की सुस्ती और ग्रामीणों का गुस्सा
सबसे ज्यादा लोगों की मौत 28 अप्रैल को हुई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उसी दिन देर शाम गांव पहुंचे। उससे पहले हुई मौत को लेकर किसी प्रकार की कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। प्रशासन की इस लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा रोष है।
गांववासियों का आरोप है कि इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार बेधड़क जारी था। ग्रामीणों ने बताया कि एक ठेकेदार को एक शराब दुकान की अनुमति मिली थी, लेकिन उसने कई अवैध दुकानें खोल रखी थीं, जहां कच्ची और जहरीली शराब खुलेआम बेची जा रही थी। स्थानीय लोगों का दावा है कि इस अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस और संबंधित विभागों को पहले से थी, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब मिलीभगत से हो रहा था, जिससे शराब माफियाओं को खुली छूट मिल गई।


