
पहली कक्षा में प्रवेश के लिए तय हुई उम्र सीमा







पहली कक्षा में प्रवेश के लिए तय हुई उम्र सीमा
बीकानेर अगले शिक्षण सत्र 25-26 में सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में एंट्री कक्षा/ पहली कक्षा में 31 जुलाई को 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को प्रवेश दिया जा सकेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रवेश की आधार तिथि 31 जुलाई निर्धारित करने की जानकारी दी है। इस तिथि को 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बालकों को एंट्री कक्षा/ पहली कक्षा में प्रवेश का पात्र मानते हुए प्रवेश देने को कहा है।
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि आधार तिथि से आयु की गणना केवल नव प्रवेशी बालकों पर ही लागू होगी। पहले से ही बाल वाटिका, बाल बाड़ी, आंगनबाड़ी तथा प्री प्राइमरी कक्षाओं में अध्ययनरत बालकों तथा टीसी के आधार पर प्रवेश के लिए आने वाले बालकों पर आयु की गणना की आधार तिथि प्रभावी नहीं होगी।

