Gold Silver

बीकानेर पहुंचे पूर्व सांसद सिंह, भाजपा नेता के निवास पर स्वागत

बीकानेर पहुंचे पूर्व सांसद सिंह, भाजपा नेता के निवास पर स्वागत

बीकानेर 29 अप्रैल। झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को बीकानेर पहुंचे । बीकानेर पहुंचने पर भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत के निवास पर सिंह का स्वागत किया गया।
सांसद सिंह के साथ प्रभुदयाल यादव भी रहे ।

शेखावत के निवास पर एडवोकेट अशोक भाटी और जयकिशन रामावत ने सिंह को साफा और शॉल पहनाया । इस मौके गजेन्द्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह , विजेंद्र सिंह, सुजल सिंह , आदित्य मौजूद रहे ।

पूर्व सांसद सिंह ने मंगलवार को देशनोक पहुंचकर मां करणी के मंदिर में दर्शन कर अपने इलाके की सुख समृद्धि की प्रार्थना । देशनोक में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बादल सिंह देपावत ने पूर्व सांसद का स्वागत किया तथा करणी माता से जुड़ा साहित्य भेंट किया ।

नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, देवी सिंह शेखावत और युवा मोर्चे के महामंत्री पंकज अग्रवाल ने भी सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की ।

Join Whatsapp 26