Gold Silver

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व नशे को लेकर इस थानाधिकारी का सख्त रुख

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व नशे को लेकर इस थानाधिकारी का सख्त रुख
नापासर। मंगलवार को नापासर पुलिस थाने में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार की अध्यक्षता में सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में आपसी सौहार्द, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना रहा। इसमें थाना क्षेत्र के अनेक गांवों से सीएलजी सदस्य शामिल हुए और दोनों समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।थानाधिकारी सुथार ने हाल ही में पहलगांव में हुए आतंकी हमले का संदर्भ देते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आपसी समझ और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस का पूरा सहयोग करें।उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भडक़ाऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी सीएलजी सदस्यों को सजग रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा गया। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया।
नशे के मुद्दे पर थानाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि क्षेत्र में नशे की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नशा बेचने और सेवन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिनमें बालिका विद्यालय के बाहर सुबह और दोपहर नियमित पुलिस गश्त, झूठी अफवाहों पर रोक, भारी वाहनों का मुख्य बाजार से आवागमन बंद करना, अक्षय तृतीया पर चाइनीज मांझा प्रतिबंध, और बाल विवाह की सूचना तुरंत देना शामिल रहा।
इस बैठक में थाने के एचएम गोकुल चंद मीणा और महिला कांस्टेबल खिजिया भी उपस्थित रहीं। इनके अलावा ग्रामीण एवं प्रमुख सीएलजी सदस्यों में नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल, किशन दईया, गोपी किशन सोनी, राजाराम ओझा, शिव भाई पारीक, कृष्णा आसोपा, सुरजाराम छींपा, पप्पू नाई, महिला सदस्य शांति देवी झवर, रामसर से हनुमान कस्बा, सूरतसिंह पूरा से किशनलाल, सिंथल से जगदीश दान बिठू, ओमप्रकाश पन्नू, महादेव पारीक, श्याम सुंदर गहलोत, हरिकिशन दईया, मुरली भारती, पंकज स्वामी, मुरली नाई, शिवदयाल नाई और मनोज नाई शामिल रहे।
आज की बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सामुदायिक सहयोग की भावना के साथ बैठक सफल रही।

Join Whatsapp 26