Gold Silver

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, भारत-पाकिस्तान को लेकर कहीं ये बात…

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, भारत-पाकिस्तान को लेकर कहीं ये बात…

खुलासा न्यूज़। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के संबंध में चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। भाटी ने पत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।

विधायक भाटी ने पाकिस्तानी शरणार्थियों (और पश्चिमी राजस्थान में पारिवारिक संबंधों के तहत भारत आए सदस्यों को वापस भेजने के आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। उनका मानना है कि इस आदेश का पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि इन व्यक्तियों के हितों की रक्षा की जा सके।
भाटी ने इस मुद्दे पर मानवीय आधार पर पुनर्विचार करने की अपील की है, जिसमें उन्होंने लोगों की भावनाओं और जरूरतों को ध्यान में रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उनका मानना है कि इस मुद्दे का समाधान मानवीय दृष्टिकोण से किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाक वीजा रद्द करने एवं पाक नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के निर्देश दिए थे। इस वजह से कई लोगों को अपने परिवार व रिश्तेदारों को छोड़कर अचानक से पाक लौटना पड़ रहा है।

Join Whatsapp 26