
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, 20 जिले लू की चपेट में, इतने दिन बाद आंधी-बारिश की संभावना







राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, 20 जिले लू की चपेट में, इतने दिन बाद आंधी-बारिश की संभावना
राजस्थान में सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ गर्मी रही। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री रहा। इससे पहले जैसलमेर में 30 अप्रैल 2018 में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा समेत अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी दो दिन तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी। 1 मई से राजस्थान में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जैसलमेर के अलावा बाड़मेर में भी भीषण गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर में पिछले 5 साल में सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। यहां पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। फलोदी, गंगानगर, बीकानेर, जालोर, पिलानी, चित्तौड़गढ़ और कोटा हीटवेव की चपेट में रहे। इन शहरों में सुबह 10 बजे बाद ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। राजस्थान में केवल प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ ऐसे शहर रहे, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। जबकि शेष सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। फलोदी में तो रविवार रात न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां रात में दिन जैसी गर्मी रही और तापमान औसत से ऊपर दर्ज हुआ।


