
बीकानेर में इस जगह कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत







बीकानेर में इस जगह कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक कार ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ निवासी किशन पुत्र मघाराम नायक ने कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि रविवार रात को उसका भाई गोरधन बाइक पर जा रहा था। जयपुर रोड वृंदावन एन्क्लेव के पास सामने से आई तेज रतार कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

