
शहर में यहां अवैध रूप से चल रहा था डीजल पंप, टीम ने मारा छापा, 5288 लीटर डीजल जब्त







शहर में यहां अवैध रूप से चल रहा था डीजल पंप, टीम ने मारा छापा, 5288 लीटर डीजल जब्त
श्रीगंगानगर जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के बाद सक्रिय हुए जिला प्रशासन ने सोमवार देर रात्रि मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव डाबला में एक अवैध रूप से संचालित डीजल पंप पर बड़ी कार्रवाई की। जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) कविता सिहाग के नेतृत्व में छापेमारी कर भाग्यश्री इन डीजल पंप से 5288 लीटर डीजल जब्त किया गया। मौके पर मशीनें चालू अवस्था में मिलीं और बड़ी मात्रा में डीजल का अवैध भंडारण किया जा रहा था। इस मौके पर मुकलावा थाना अधिकारी संपत धायल पुलिस जाब्ते सहित मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पंप संचालक कोई भी वैध लाइसेंस, भूमि कन्वर्जन के दस्तावेज या वैधानिक अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका। अधिकारी कविता सिहाग ने बताया कि डीजल के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं और पंप की मशीनों को सील कर दिया गया है। जब्त डीजल को सुरक्षित सरकारी कब्जे में ले लिया गया है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में मुख्यमंत्री के डाबला दौरे के दौरान ग्रामीणों ने अवैध डीजल पंप की शिकायत की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के समय डाबला के सरपंच रजनीश ज्यानी भी मौके पर मौजूद रहे और अधिकारियों को पूरा सहयोग प्रदान किया। अधिकारियों के अनुसार, संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और पेट्रोलियम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में अवैध पेट्रोलियम उत्पाद भंडारण या बिक्री पाए जाने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

