रात को 12 बजे घर घुसकर वारदात को दिया अंजाम, सहम गया परिवार





बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में जम्भेश्वर नगर में रहने वाले एक युवक ने कुछ लोगों पर मामला दर्ज करवाया है कि कुछ लोग मेरे घर में घुस कर मारपीट की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर नगर में रहने सुभाष ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया कि मेरे घर के आंगन में मैं और मेरी मां व भाई सो रहे थे तभी रात के 12 बजे के करीब अचानक से रामस्वरुप, विष्णु, सुभाष, बालूराम, भगतूराम, गोकूलराम, शिवलाल व 5-7 अन्य जने घर में घुसकर मेरी मां व भाई पर हमला कर दिया अचानक से हुए जान लेवा हमले से दोनो सहम गये। मेरे समझ ही नहीं आ रहा था क्या करे क्योंकि सभी जनों हाथाों में धारादार हथियार थे। हमने बचाव करने के प्रयास किये लेकिन उन्होंने सभी के साथ मारपीट की जब शोर-शराबा हुआ तो पडौसियों भगाकर आये और बीच बचाव किया तो सभी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मनेाज कुमार को सौंपी है।

