
निलंबन के बाद पूर्व विधायक की प्राथमिक सदस्यता को भी किया समाप्त







खुलासा न्यूज नेटवर्क। भाजपा ने पूर्व विधायक को अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निकाल दिया है। मामला नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर में दर्शन को लेकर पूर्व विधायक द्वारा मंदिर में गंगाजल छिड़काव जुड़ा है। जहां टीकाराम जूली के मंदिर में दर्शन करने के बाद गंगाजल छिड़कने के मामले में भाजपा ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है। भाजपा की प्रदेश अनुशासन समिति ने आहूजा प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सौंपी थी। बताया जा रहा कि समिति ने आहूजा पर लगे आरोपों को सही माना था। इस पर प्रदेशाध्यक्ष ने कार्रवाई की है। हालांकि इस घटना के सामने आते ही आहूजा को पहले पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। साथ ही भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि टीकाराम जूली के दर्शन करने के बाद मंदिर में उन्होंने गंगाजल का छिड़काव किया। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह घोर अनुशासनहीनता है। आहूजा ने अनुशासन समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद मीडिया से भी यही कहा था कि उन्होंने कोई भी दलित विरोधी काम नहीं किया है।

