Gold Silver

कांग्रेस नेता ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस, तीन लोग नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कंपनी के डायरेक्टर ने कंपनी के अन्य डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार यह मामला डागा चौक, गोपीनाथ भवन के पास रहने वाले महेन्द्र कल्ला पुत्र जनार्दन कल्ला ने दर्ज करवाया है, जो कोरल इन्फ्रागोल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर है। एफआईआर में डागा हाउस बनीपार्क जयपुर निवासी श्यामसुंदर डागा, गिरिराज रतन डागा पुत्र श्यामसुंदर डागा तथा वैद लाईजिंग एंड फाईनेंस कंपनी के आदित्य वैध को किया गया है। परिवादी महेन्द्र कल्ला का आरोप है कि उनकी कंपनी के अन्य डायरेक्टर श्यामसुंदर द्वारा परिवादी कंपनी के नाम 09 फ्लेट्स को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैय कर दिया व उन पर लोन स्वीकृत करवा लिया। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई रामभरोसी कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26