
ब्रेकिंग: बीकानेर- पॉजिटिव मृतक के दामाद सहित पांच रिश्तेदार आए कोरोना संक्रमण के चपेट में





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज बीकानेर के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि यहां एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इस मरीज की रिपोर्ट कल ही पॉजिटिव आई थी और आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब पॉजिटिव मृतक के दामाद सहित पांच रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। बताया जाता है कि एक महिला व चार पुरूष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि उसी व्यक्ति के दो बेटे, एक बहू, एक दामाद और एक छोटे बच्चे को संक्रमण हुआ है। यह मृतक के रिश्तेदार है। बता दें कि अब बीकानेर में 47 जने पॉजिटिव हो चुके है। जबकि तीन जनों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि आज 167 नेगिटिव और पांच पॉजीटिव मिले हैं। इस तरह कालासर के बोर्डर होमगार्ड को मिलाकर आज कुल छह पॉजीटिव सामने आए हैं।

