Gold Silver

नशीली टेबलेट्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, निरस्त होगा मेडिकल स्टोर का लाईसेंस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मेडिकल स्टोर पर नशीली टेबलेट्स बेचते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पूगल पुलिस व औषधि नियंत्रण अधिकारी बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। उच्चाधिकारियों द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कैलाश सिंह सान्दू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा अमरजीत चावला पुलिस उप-अधीक्षक वृत्त खाजूवाला के निकट सुपरविजन में पवन कुमार सिंह उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में धर्माराम हैडकानि, बजरंग लाल यादव कानि, चुन्नीनाथ कानि, सुशील कानि एवं शेखर चन्द चौधरी औषधि नियंत्रण अधिकारी बीकानेर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरडी 682 पर स्थित तनुज मेडीकल एण्ड जनरल स्टोर संचालक लाभुराम शर्मा पुत्र जगदीश निवासी राणेर 465 आरडी पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर से बिना क्रय बिल खरीद की गयी 700 प्रतिबंधित नशीले Pregabalin Capsules 300 mg एवं मेडीकल स्टोर से सप्लाई के लिए ले जा रहे अशोक शर्मा पुत्र महावीर निवासी सत्तासर पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर के कब्जा से 980 प्रतिबंधित नशीले Pregabalin Capsules 300 mg बरामद किये गये। Pregabalin Capsules 300 mg को जिला कलक्टर, बीकानेर द्वारा आदेश क्रमांक सीबी/न्याय/धारा 163/2025 दिनांक 18.04.2025 के द्वारा प्रतिबंधित किया गया था। जिला कलेक्टर बीकानेर के आदेश की अवहेलना पर धारा 223(ख) बीएनएस 2023 में प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

Join Whatsapp 26