Gold Silver

महिला रोडवेज कर्मी सोनू ने घर से निकली लडक़ी को पुन: उसके घर सुरक्षित पहुंचाया

महिला रोडवेज कर्मी सोनू ने घर से निकली लडक़ी को पुन: उसके घर सुरक्षित पहुंचाया
बीकानेर। बीकानेर रोडवेज की महिला कर्मचारी सोनू राजपुरोहित ने यही कर दिखाया। रात को जब सोनू राजपुरोहित कैश शाखा में अपनी ड्यूटी समाप्त कर लगभग 12:15 बजे बीकानेर बस स्टैंड पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि एक किशोरी अकेली बेंच पर बैठी हुई है। चारों ओर सन्नाटा था और इतनी रात को बस स्टैंड से कोई बस भी रवाना नहीं हो रही थी। सोनू को यह दृश्य असामान्य लगा और उन्होंने तुरंत लडक़ी के पास जाकर उसका हालचाल पूछा। तो उसने बताया कि वह राजसमंद जिले के एक गांव से है और सुबह 3:30 बजे घर से अकेली निकल पड़ी थी। जयपुर होते हुए वह बीकानेर पहुंच गई, लेकिन उसे लेने कोई नहीं आया और अब वह रात यहींबिताने का सोच रही थी। सोनू राजपुरोहित यह जानकर स्तब्ध रह गईं। उन्होंने डिपो प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन देर रात संपर्क संभव नहीं हो सका। लडक़ी के परिजनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सोनू ने अपने माता-पिता को फोन कर बुलाया और बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी एवं बीछवाल थाना को सूचना दी। बीछवाल थाने से ड्यूटी ऑफिसर बंशीलाल मौके पर पहुंचे और लडक़ी से विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि लडक़ी किसी पारिवारिक कारणों से बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। थाने द्वारा निर्णय लिया गया कि रात्रि में लडक़ी को स्टैंड पर नहीं छोड़ा जा सकता, और ऐसे में सोनू राजपुरोहित एवं उनके माता-पिता ने उसे अपने घर ले जाकर संरक्षण प्रदान किया। सोनू ने आवश्यक वस्तुएं दीं। पुलिस के सहयोग से घर वालों को बुलाकर लडक़ी को उसके घर भेजा।

Join Whatsapp 26