
साहब.. मेरे बेटे के सामने ले गए, आरोपी है आपस में रिश्तेदार, जांच में जुटी पुलिस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में मारपीट कर डंपर ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादी लिछमणराम ने मामला दर्ज करवाया है। परिवादी लिछमणराम पुत्र चेनाराम जाति जाट निवासी पलाना हाल चौधरी कॉलोनी गंगाशहर ने बताया कि केजीएन माईन्स में लॉक डाउन के कारण पिछले कई दिनो से मेरा डंपर बजरी की खाण में खड़ा था जिसकी निगरानी मेरा पुत्र सुरेन्द्र कर रहा था। इसी बीच बारह मई सुबह लगभग ग्यारह बजे के आस-पास आरोपी गिरधारी पुत्र रामचंद्र,श्रवणराम पुत्र धनाराम, सहीराम पुत्र धनाराम,रामस्वरूप औझा निवासी सुरतगढ़ आये और आते ही परिवादी के बेटे के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने इसी दौरान वहां खडे मेरे डंपर को ले गये एवं उसके साथ-साथ मेरे बेटे का मोबाइल भी ले गये। बताया जा रहा है कि परिवादी और आरोपी आपस में रिशतेदार हैं जिनकी पारिवारिक रंजिश चल रही हैं। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अनोपसिंह को सौंपी हैं।

