
बीकानेर में इस जगह सड़क दुर्घटना में युवक की मौत







बीकानेर में इस जगह सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत होने पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कालू निवासी हरिराम पुत्र सुगनाराम नायक ने दी रिपोर्ट में बताया कि गत 21 अप्रेल की शाम को उसका भतीजा भैराराम व उसका दोस्त प्रकाश श्रीडूंगरगढ़ में मजदूरी कर अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी गुसाईंसर के पास सामने से आई एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दुर्घटना में घायल उसके भतीजे भैराराम व प्रकाश को इलाज के लिए पीएबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां भतीजे भैराराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

