
भारत-पाक में तनाव पर ईरान बोला-हम मध्यस्थता को तैयार, अमेरिका ने कहा-हम भारत के साथ





खुलासा न्यूज नेटवर्क। ईरान ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा, ‘तेहरान इस मुश्किल समय में बेहतर अंडरस्टैंडिंग बनाने के लिए इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने ऑफिस का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। उधर, अमेरिका ने भी कहा कि हम भारत के साथ हैं। अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने कहा कि हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के दोषियों को पकड़ने में आपके समर्थन में हैं।’ पहलगाम हमले के विरोध में आज भी देशभर में प्रदर्शन हुए। कांग्रेस ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाला। इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। उधर, हैदराबाद में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कैंडल मार्च निकाला।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |