Gold Silver

बीकानेर के निशानेबाजों ने चार गोल्ड सहित कुल पांच पदक जीते

बीकानेर। अजमेर में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में बीकानेर की विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने 4 गोल्ड सहित 5 पदक प्राप्त किये। एकेडमी के डायरेक्टर विरेन्द्र चौधरी ने बताया की 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वर्ग में हरीराम खेरिया ने 390/400 अंक के साथ गोल्ड मेडल व चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें ट्रॉफी और 11000 ईनामी राशि प्राप्त किया, एकेडमी के कोच प्यारेलाल बाटड़ ने बताया की जूनियर वर्ग में दीपक रामावत ने 371 अंक के साथ सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। सीनियर वर्ग टीम में हरीराम खेरिया 390, लक्ष्य मेघवाल 375, कृष्णा सुथार 369, ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया व अरविन्द बिश्नोई 375, देवांशु पवार ने 370 अंक अर्जित किये। सभी खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत की और चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। सभी निशानेबाज इन्टरनेशनल लेवल की तैयारी के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे है। एकेडमी के सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Join Whatsapp 26