
बीकानेर : स्वाभिमानी जरूरतमंदों के लिए की गई राशन किट की व्यवस्था





बीकानेर (देशनोक) वैश्विक कोरोना महामारी से आमजन के जीवन रक्षा के लिए कोरोना वॉरियर्स लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है। दूसरी ओर इस संकट काल मे भामाशाहों के सहयोग से कई सामाजिक संस्थाए व समूह मानव सेवा कर रहे है। जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व भोजन मुहैया करा रहें है। लेकिन स्वाभिमानी जरूरतमंद अभी भी ऐसी सेवाओं से परहेज़ कर रहे है।
ऐसे ही देशनोक के स्वाभिमानी जरूरतमंद परिवारों के लिए समाजसेवी सुरेश छलाणी की प्रेरणा से प्रवासी भामाशाहों के सहयोग से ड्राई राशन किट की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत स्वाभिमानी जरूरतमंद परिवार की पहचान गुप्त रखते हुए होम डिलिवरी की जा रही है।
शुक्रवार को 101 किट के साथ शुभारंभ किया गया।शनिवार को भी 101 किट की डोर डिलिवरी की गई। ड्राई राशन किट उपलब्ध करने वालों में सुंदरलाल दुग्गड़, दिनेश भूरा, मूलचंद राठी, शांतिलाल डोसी, सोमचन्द नाहटा, इन्द्रचन्द बैध, मुकेश अग्रवाल, गौतम देशवाल आदि प्रमुख सहयोग कर रहे है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |