
कोरोना युद्वाओं का किया सम्मान





बीकानेर। श्रीराम कला मंदिर संस्थान द्वारा शनिवार को सिगियों के चौक में कोरोना युद्वाओं का सम्मान किया गया। तथा इस अवसर पर राशन किटों का वितरण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि पिछले डेढ़ महिने से देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान शहर में पुलिस, चिकित्सक, मीडिया ने एक सकारात्मक होकर कार्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुंगल किशोर भादाणी (पुजारी बाबा) थे। इस मौके पर किशोर एएसआई सीआईडी, धर्मेन्द हैडकांस्टेबल, पत्रकार विमल छंगाणी, राजेश छंगाणी, गिरिराज भादाणी, शिव भादाणी का सम्मान किया गया। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण भादाणी,भरत लाल, कैलाश भार्गव, नेमीचंद भादाणी, अशोक भादाणी,कंवरलाल भादाणी, मक्खन जोशी, महेन्द्र जैन, प्रदीप भादाणी, कैन्हलाल, दिपक भादाणी, राजा, मदन आचार्य, गोपाल भादाणी, बजरंग, मुरली दैया, रवि मोदी, शंकर लाल भादाणी, एड. इन्द्रजीत भादाणी, पुरुषोतम जोशी, बाबूलाल भादाणी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

